पटना। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह फिलहाल चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में कई बड़े नेता यहां अपना दौरा कर रहे हैं। अमित शाह भी इसी कड़ी में पटना में मौजूद थे और सराय रंजन के लिए निकलने वाले थे।
पटना एयरपोर्ट के करीब अमित शाह के काफिले के साथ एक अप्रत्याशित घटना घटी। अचानक एक अज्ञात कार उनके मोटरकेड में प्रवेश कर गई। यह घटना सुरक्षा बलों के लिए एक गंभीर चूक साबित हुई। पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड तुरंत सतर्क हुए और घटना पर नियंत्रण पाने के लिए कार्रवाई की।
घटना के समय सुरक्षा दल ने फौरन एक्शन लेते हुए अज्ञात कार को काफिले से साइड किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आपात चेतावनी दी और काफिले को सुरक्षित बनाए रखा। नतीजा यह हुआ कि गृह मंत्री अमित शाह बिना किसी व्यवधान के पटना एयरपोर्ट तक पहुंचे।
अमित शाह पहुंचे समस्तीपुर
अमित शाह पटना से समस्तीपुर पहुंच चुके हैं. यहां वे क्षेत्रीय बैठक में हिस्सा लेंगे. सरायरंजन के इंजीनियरिंग कॉलेज में यह बैठक होने वाली है.उधर, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आते रहते हैं. विजय सिन्हा ने कहा, ‘चुनावी साल है, ऐसे में उनका (अमित शाह) मार्गदर्शन हर कार्यकर्ता को चाहिए, ताकि वे NDA की फिर से सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो सकें. उनका गाइडेंस बिहार में जंगलराज को रोकने और इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करता है, ताकि बिहार फिर से अराजकता का शिकार न हो.’
अमित शाह का आज का शेड्यूल
12 बजे से 1:15 बजे तक बैठक
1:25 बजे समस्तीपुर हेलिपैड से फारबिसगंज हेलीपैड अररिया के लिए प्रस्थान
2:15 बजे फारबिसगंज हेलिपैड आगमन
2:30 बजे से 3:45 बजे कार्यक्रम स्थल क्षेत्रीय बैठक में
4 बजे फारबिसगंज हेलिपैड अररिया से पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
4:30 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना
अररिया में भी अहम बैठक
अररिया के फारबिसगंज में गृह मंत्री अमित शाह क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और सीमांचल क्षेत्र में चुनाव जीतने के लिए टिप्स देंगे. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी कटिहार में रोड शो करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ओवैसी सीमांचल में फिर से खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव भी किशनगंज जिले के कोचाधामन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. तेजस्वी अपने पारम्परिक वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं.