Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

गृहमंत्री ने कूचबिहार में तीन बीघा कॉरिडोर का किया दौरा , बीएसएफ की उच्च स्तरीय आधिकारिक बैठक में हुए शामिल

- Sponsored -

- Sponsored -


कूचबिहार। उत्तर बंगाल के दो दिवसीय सफर के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने कूचबिहार में तीन बीघा कॉरिडोर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आज बीएसएफ की उच्च स्तरीय आधिकारिक बैठक की। आज सुबह वे बागडोगरा से बीएसएफ हेलीकॉप्टर से तिनबीघा पहुंचे। बताते चले उन्हें सुबह 9:30 बजे पहुंचना था, वे लेकिन दोपहर 11 बजे पहुंचे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक और शुवेंदु अधिकारी भी उपस्थित हुए। तीन बीघा कॉरिडोर का दौरा करने के अलावा उन्होंने बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की। साथ ही गृहमंत्री ने यहाँ पर साथ पौधारोपण भी किया।
इसके सम्बन्ध में गृह मंत्री ने खुद भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है ” पश्चिम बंगाल के तीन बीघा बॉर्डर क्षेत्र में Zero Point पर @BSF_इंडिया के अधिकारियों के साथ सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बैठक कर जानकारी ली। इस संवेदनशील क्षेत्र की पूरी सजगता से सुरक्षा करने वाले बीएसएफ के जवानों का अभिनंदन करता हूँ।।”


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.