कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर घर तिरंगा की बात करती है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे दुबई में भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के दौरान तिरंगा लेने से इनकार करते हैं। उन्होंने कहा कि या तो अमित शाह अपने बेटे का त्याग करें या फिर गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दें। बीसीसीआई भी उनके खिलाफ कार्रवाई करे। सोमवार को कोलकाता के मेयो रोड पर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में वक्तव्य रखते हुए टीएमसी के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी से लड़ाई करने की दूर की बात है। पहले युवा और छात्र तृणमूल कांग्रेस के साथ लड़ाई करके दिखा। बीजेपी को एक के मुकाबले दस गोल देंगे।
अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को करारी हार मिली थी। ममता बनर्जी से पराजय का सामना करना पड़ा था। बंगाल की जनता उन्हें पराजित किया था। इसी कारण बंगाल के लोगों को वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में बीएसएफ के जवानों ने एक युवती के साथ रेप किया है। यह बीएसएफ और सीआरएफ के नाक के नीचे चोरी होती है। सीमा पर बीएसएफ है, फिर भी गाय तस्करी होती है।यह कोयला और गाय तस्करी नहीं है। यह गृह मंत्री का घोटाला है और इसके पैसे केंद्रीय गृह मंत्री के पास पहुंचता है।
गद्दार अधिकारी के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 21 जुलाई की शहीद सभा के बाद ईडी की रेड पड़ी थी। वह दावे के साथ कह सकते हैं कि आज की सभा के बाद फिर कुछ न कुछ कार्रवाई होगी। ईडी और सीबीआई को लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि गद्दार अधिकारी के खिलाफ एक बार भी ईडी और सीबीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि आप परिवार तंत्र की बात करते हैं। वह संसद में एक विधेयक लायें और नियम बनाएं और वह पहले व्यक्ति होंगे, तो वोट देगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी उनके खिलाफ कार्रवाई करे, लेकिन उनके कटे गले से ममता बनर्जी की आवाज निकलेगी।