अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार ज़िले के गैरगैंडा चाय बागान से आज एक वृद्ध तेंदुआ का शव बरामद किया गया। बुधवार सुबह को स्थानीय निवासियों ने गैरगैंडा नदी किनारे शव देखा और वन विभाग को जानकारी दी। खबर पाकर घटना स्थल पर वनकर्मी पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। ।
तेंदुएं के शव को देखने से ऐसा लगता है कि उसको धारदार हथियार अथवा पत्थर से मारा गया है। तेंदुआ के सर के आस पास काफी पत्थर पड़ा हुआ है और सर के पास काफी खून बिखरा हुआ है। तेंदुएं के सर पर घाव का निशान साफ देखा जा सकता है। वन विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि तेंदुएं का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, तभी पता चल पायेगा की मौत का असली कारण क्या है।
Comments are closed.