Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

गैरडांगा चाय बागान में शूटआउट, दो की मौत, दो घायल इलाके में बना हुआ है दहशत का माहौल

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के मदारीहाट थाना के गैरगेंडा चाय बागान में सोमवार रात को शूटआउट हुआ है। दो तरफ से हुई फायरिंग में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है। मृतकों की पहचान पप्पू थापा और बाबू महली के रूप में हुई है। दो और लोग गंभीर रूप से घायल हुए ह। घटना‌ को‌ लेकर चाय बागान में तनाव व्याप्त है और मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसर अलीपुरद्वार में तितीखोला नदी पर पत्थर और बोल्डर पर कब्जे को लेकर स्थानीय दो गुटों के बीच हुए विवाद शुरू हुआ फिर जमकर गोलाबारी हुई। अलीपुरद्वार के मदारीहाट थाने के गैरडांगा चाय बागान में सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे दो गुटों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मदारीहाट के गैरडांगा चाय बागान क्षेत्र में तितिखोला नदी से लंबे समय से अवैध रूप से बालू, पत्थर और बोल्डर निकाले जा रहे हैं। इसको लेकर विवाद होता ही रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू थापा चाय बागान के मंदिर लाइन के रहने वाले था। वहीँ बाबू महली बीरपारा थाने के डालमोर चाय बागान का निवासी था। इलाके में व्याप्त तनाव को नियंत्रित करने के लिए चाय बागान में भारी सांख्य में पुलिस बल के साथ आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। मदारीहाट पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.