दार्जिलिंग। गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा ने आज अध्यक्ष मन घीसिंग की उपस्थिति में दही चिउरा खाकर आसार पंद्रह लोकपर्व मनाया गया। पार्टी के मीडिया सेल प्रभारी दिनेस संपांग ने यह जानकारी दी है।
केंद्रीय समिति के प्रवक्ता वाई लामा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, आज केंद्रीय कार्यालय में अध्यक्ष मन घीसिंग की उपस्थिति में वाई लामा ने दही चिउरा खाकर आसार पंद्रह लोकपर्व मनाया और कहा कि क्योंकि हम एक जनजाति हैं, इसलिए हमें अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए इन लोकपर्वों का जश्न मनाना होगा। गोरखाओं में इस दिन दही-चिउरा खाकर यह त्योहार मनाने की परंपरा है। वाई लामा ने अपने बयान में कहा है कि गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग की ओर से उन्होंने पूरे भारत में रहने वाले सभी गोरखा बच्चों को असर पंढर की शुभकामनाएं दीं।
Comments are closed.