Home » क्राइम » गोलीकांड मामले में भक्तिनगर पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

गोलीकांड मामले में भक्तिनगर पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाने के सूत्रों ने बताया कि गौरव चक्रवर्ती और गौरव सूत्रधार एक ही जगह काम करते थे। किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया तो गौरव सूत्रधार ने गौरव चक्रवर्ती को गोली. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाने के सूत्रों ने बताया कि गौरव चक्रवर्ती और गौरव सूत्रधार एक ही जगह काम करते थे। किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया तो गौरव सूत्रधार ने गौरव चक्रवर्ती को गोली मार दी। घायल व्यक्ति का इलाज सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। यह घटना खाईखाई बाजार इलाके में हुई।
इसके बाद सादे वर्दी में भक्तिनगर थाने की पुलिस ने छानबीन कर फकदई बाड़ी इलाके से एक व्यक्ति के घर से 7.65 एमएम पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही शूटर गौरव सूत्रधर को भी गिरफ्तार कर लिया। आज उन्हें जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन