सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल सरकार की ‘सबुज साथी योजना’ के तहत सोमवार को फूलबाड़ी हाई स्कूल के अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 50 बेड वाले छात्रावास का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के 246 छात्रों को साइकिल प्रदान किया गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव ने कहा कि फूलबाड़ी हाई स्कूल में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 50 बेड वाले छात्रावास के निर्माण से अब ग्रामीण क्षेत्र से आकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी। पहले विद्यार्थियों को काफी असुविधाओं का सामना कारन पड़ता था। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी क्षेत्रों में विकास पर ध्यान दे रही है, जिसमें शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
Comments are closed.