Home » पश्चिम बंगाल » ग्रामीणों की मदद करने पहुंचें वन कर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस की मदद से मिली रिहाई 

ग्रामीणों की मदद करने पहुंचें वन कर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस की मदद से मिली रिहाई 

जलपाईगुड़ी । बानरहाट प्रखंड के बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ स्कॉयर्ड में ग्रामीणों की मदद करने पहुंचें वन कर्मियों को ग्रामीणों ने ही बंधक बना लिया। दरअसल वनकर्मी रात में हाथियों को खदेड़ने गांव पहुंचे थे और इस दौरान स्थानीय लोगों के. . .

जलपाईगुड़ी । बानरहाट प्रखंड के बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ स्कॉयर्ड में ग्रामीणों की मदद करने पहुंचें वन कर्मियों को ग्रामीणों ने ही बंधक बना लिया। दरअसल वनकर्मी रात में हाथियों को खदेड़ने गांव पहुंचे थे और इस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। बानरहाट थाना क्षेत्र के दुरामारी चानादीपा इलाके में देर रात इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है। वनकर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन की खबर मिलते ही बानरहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालत को काबू में किया। काफी मशक्क्त के बाद आखिरकार बानरहाट थाने की पुलिस ने वनकर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस इलाके में आये दिन हाथियों का झुंड खेतों में घुसकर उत्पात मचाते हैं इससे खेतों में लगे फसल बर्बाद हो रहे है, इस फसल की भरपाई कौन करेगा, इसलिए उन्होंने वनकर्मियों को बंधक बनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।