ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
लगा लंबा जाम
वहीं, घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे-719 पर ग्वालियर के बरोठा टोल प्लाजा के पास घटित हुआ। सुबह भिंड की तरफ से एक कार आ रही थी जबकि एक ट्रक ग्वालियर की तरफ से भिंड के लिए जा रहा था। बरेठा टोल प्लाजा के पास दोनों वाहन आपस में आमने-सामने टकरा गए।
कोहरे के कारण हुआ हादसा
यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। यहां पुलिस ने जाम खुलवाया इसके साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कार सवार मृतकों में से तीन की पहचान हो गई है। मृतकों के नाम राहुल शर्मा, ज्योति यादव और राजू प्रजापति निकलकर सामने आए हैं ।
मृतकों में यह शामिल, तीन की पहचान, एक अज्ञात
ज्योति यादव पत्नी हरि सिंह यादव यादव मोहल्ला गोरमी
राहुल शर्मा पुत्र किशन दत्त शर्मा ग्राम मोरोली थाना मेहगांव
राजू प्रजापति निवासी भिंड
परीक्षा देने आ रहा था राहुल
राहुल बीएससी कृषि का छात्र था। वह गालियां स्थित कृषि महाविद्यालय का छात्र था। शुक्रवार को परीक्षा देने आ रहा था। इसी दौरान हादसे में मौत हो गई।