जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी शहर से सटे मध्य सेवा गांव स्थित एक घर में जहरीला सांप मिलने से पूरा परिवार भयभीत हो उठा। रविवार की देर रात घर के बेडरूम में लोगों ने हलकी से आवाज सुनी, जब आवाज के नजदीक गए तो देखा की वहां पर एक अलमारी के पीछे से एक विशालकाय सांप है।
रविवार की रात में ही परिवार वालों ने इसकी सुचना पर्यावरणविद् विश्वजीत दत्त चौधरी को दी। घटना की खबर पाकर वह सेवा गांव में उस गृहस्वामी के घर पहुंचे। इसी बीच घर के लोगों ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग ने सांप को देखने के लिए उमड़ पड़ें। बाद में पर्यावरणविद् विश्वजीत दत्त चौधरी बेडरूम में पहुंचे और अलमारी के पीछे से एक विशाल जहरीले सांप को बरामद किया। उन्होंने फिर आसपास के लोगों को इस सांप के विषय में बताया। पर्यावरणविद् विश्वजीत दत्त चौधरी ने कहा कि सांप को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया ।
Comments are closed.