Home » पश्चिम बंगाल » घर से रुपए और गहनों की चोरी

घर से रुपए और गहनों की चोरी

मालदा: मालदा के गोजाल थाना के रवीन्द्र पल्ली इलाके के घर में सोमवार रात को चोरी हो गई। मंगलवार को जब मकान का मालिक घर लौटा तो घटना की जानकारी मिली। पुलिस मामला की चांच में जुट गई है। पुलिस. . .

मालदा: मालदा के गोजाल थाना के रवीन्द्र पल्ली इलाके के घर में सोमवार रात को चोरी हो गई। मंगलवार को जब मकान का मालिक घर लौटा तो घटना की जानकारी मिली। पुलिस मामला की चांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घर के मालिक सनी प्रसाद रविवार को सपरिवार अपने ससुराल गया थे। रात को घर में कोई नहीं था। घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर आलमारी का ताला तोड़ कर 15 हजार नगद और एक भरी सोने का गहना चोरी कर‌ लिये गये। पुलिस का अनुमान है कि घर की खिड़की का राड काटकर तो अंदर घुसे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Stories
 
आंवले का मुरब्बा खाने से क्या होता है? सूर्य के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम खरमास में भूल से भी न करें ये काम घर में प्रदूषण कैसे कम करें? जानें रोज सुबह खाली पेट नीम की पत्तियां खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां