Home » धर्म » चरक पूजा के अवसर पर बच्चों ने देवी-देवताओं के रूप में सजकर किया नृत्य

चरक पूजा के अवसर पर बच्चों ने देवी-देवताओं के रूप में सजकर किया नृत्य

जलपाईगुड़ी। चैत्र मास के अंतिम दिन जलपाईगुड़ी क्षेत्र के लड़के चरक पूजा के लिए एकत्रित हुए। इस बीच देवी महाकाली के वेश में साइकिल पर सवार एक बच्चे को देखा गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने काली,. . .

जलपाईगुड़ी। चैत्र मास के अंतिम दिन जलपाईगुड़ी क्षेत्र के लड़के चरक पूजा के लिए एकत्रित हुए। इस बीच देवी महाकाली के वेश में साइकिल पर सवार एक बच्चे को देखा गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने काली, शिव, पार्वती और अन्य देवताओं के रूप में तैयार होकर नृत्य किया।
सूत्रों के अनुसार बच्चे चरक पूजा के लिए घर-घर जाकर चावल, दाल और पैसा इकट्ठा करते हैं। एकत्र की गई हर चीज का उपयोग पूजा के लिए किया जाता है। युवा छात्रों ने कहा कि “उन्हें विभिन्न देवी-देवताओं के रूप में सजकर नृत्य करना पसंद है। उन्होंने कहा कि देवताओं के वेश में मुद्रा और नृत्य दिखाकर लोगों को बहुत खुशी होती है।”

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन