जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी शहर के पास डेंगुझार चाय बागान के एक कारखाने में 70 अंडे समेत लगभग 25 सांप के बच्चे बरामद किये गए है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना के प्रकाश में आते ही चाय बागान श्रमिकों न तत्काल इस बारे में पर्यावरणविद् विश्वजीत दत्त चौधरी को इत्तला किया। इधर फैक्ट्री में सांप पाए जाने की खबर मिलते ही विश्वजीत दत्त चौधरी मौके पर पहुंचकर सांप के बच्चे के साथ अंडे बरामद किये। उन्होंने कहा कि ये सभी पानी में पैदा होने वाले सांपों के अंडे और बच्चे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बरामद अंडे और सांप के बच्चे को तालाब में छोड़ा जाएगा।
Post Views: 0