Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान में घुसा बाइसन, लोगों में दिखी दहशत

चाय बागान में घुसा बाइसन, लोगों में दिखी दहशत

बानरहाट (जलपाईगुड़ी) । जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट प्रखंड के देवपाड़ा चाय बागान इलाके में सुबह-सुबह एक जंगली भैंसा (बाइसन) चाय बागान में घुस आया और जमकर तांडव मचाया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी। बाइसन के आतंक से. . .

बानरहाट (जलपाईगुड़ी) । जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट प्रखंड के देवपाड़ा चाय बागान इलाके में सुबह-सुबह एक जंगली भैंसा (बाइसन) चाय बागान में घुस आया और जमकर तांडव मचाया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी। बाइसन के आतंक से चाय बागान में श्रमिक काम करना बंद कर दिया।
इधर चाय बागान में बाइसन के घुसने की खबर मिलते ही बिन्नागुड़ी वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालातों को नियंत्रित किया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वन विभाग के अधिकारी बाइसन पर नजर रख रहे हैं।