जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट प्रखंड के हल्दीबाड़ी चाय बागान इलाके में गुरुवार सुबह हाथियों का एक दल देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 से 25 हाथियों का दल आज सुबह इलाके में घुसकर आया था।
ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का दल रेती के जंगल से हल्दीबाड़ी होते हुए तोतापारा जंगल की ओर चला गया। दूसरी ओर इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए वन विभाग के कर्मचारी स्थित पर लगातार नजर बनाये हुए थे।
Post Views: 0