Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान में दिखे मोर, स्थानीय लोग है खुश

चाय बागान में दिखे मोर, स्थानीय लोग है खुश

जलपाईगुड़ी। शिशिर ऋतु के दस्तक ने संकेत देना शुरु कर दिया है कि सर्दी आ रही है। पूरे जिले में ठंढ का आगमन हो रहा है। सुबह सुबह हरी घास पर ओस की बूंदें सुखद एहसास दिला रहीं हैं। जलपाईगुड़ी. . .

जलपाईगुड़ी। शिशिर ऋतु के दस्तक ने संकेत देना शुरु कर दिया है कि सर्दी आ रही है। पूरे जिले में ठंढ का आगमन हो रहा है। सुबह सुबह हरी घास पर ओस की बूंदें सुखद एहसास दिला रहीं हैं। जलपाईगुड़ी में सोमवार की सुबह से सर्दी का मिजाज देखा गया। सड़क पर सर्दियों के कपड़ों में लोग दिखने लगे हैं। जलपाईगुड़ी में पारा धीरे-धीरे नीचे आने लगा है। इस सुहावने मौसम से घिरे जलपाईगुड़ी शहर के निकट डेंगुअझार चाय बागान में आज सुबह सात बजे मोर देखे गए। चाय बागान के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बताया किस वे मोरों को देखकर काफी खुश है।