कालचीनी। कालचीनी ब्लॉक के भाटपाड़ा चाय बागान के श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने गेट मीटिंग की। मंगलवार सुबह 7.30 बजे भाटपाड़ा चाय बागान के बी सेक्शन फैक्टरी गेट के सामने यह गेट मीटिंग हुई। इस दौरान कालचीनी के ब्लॉक सभापति पासांग लाम्बा ने अपना वक्तव्य रखा। गेट मीटिंग के अंत में चाय बागान के 100 श्रमिकों में कम्बल वितरित किया गया।
उत्तरी बंगाल में चाय श्रमिकों को वर्तमान में 202 रुपये की दैनिक मजदूरी मिल रहा है, जिसको 350 रूपये करने की मांग की जा रही है। तृणमूल नेताओं का कहना है चाय उद्योग का बाजार काफी अच्छा होने की वजह से श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी मिलना भी काफी जरूरी है।यदि चाय बागान के श्रमिकों की मजदूरी का इजाफा होता है, तो इस क्षेत्र के अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा एवं चाय बागान के श्रमिकों की जीवन स्तर में भी काफी बढ़ोतरी होगी।
Comments are closed.