Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान श्रमिकों की वेतन बढोत्तरी की मांग हुई सभा व प्रदर्शन

चाय बागान श्रमिकों की वेतन बढोत्तरी की मांग हुई सभा व प्रदर्शन

कालचीनी। चाय बागान के श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि सहित अन्य की मांगों को लेकर शनिवार सुबह कालचीनी ब्लॉक के प्रत्येक चाय बागान कारखाने के गेट के सामने तृणमूल चाय बागान संगठन की ओर से गेट मीटिंग कर प्रदर्शन. . .

कालचीनी। चाय बागान के श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि सहित अन्य की मांगों को लेकर शनिवार सुबह कालचीनी ब्लॉक के प्रत्येक चाय बागान कारखाने के गेट के सामने तृणमूल चाय बागान संगठन की ओर से गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया गया।
ग़ौरतलब है कि केन्द्रीय नेतृत्व और मालिकों के संगठनों के साथ श्रममंत्री बेचाराम मन्ना ने बैठक की थी। इसके बाद ही तृणमूल चाय बागान संगठन की ओर से न्यूनतम मजदूरी प्रदान करने सहित विभिन्न मांगों को‌ लेकर गेट मीटिंग की और प्रदर्शन किया। इस दिन कालचीनी ब्लॉक के कालचीनी, मालंगी, बीच, डार्नाबाड़ी, दलसिंह पाड़ा, सुभाषिनी सहित विभिन्न चाय बागान चाय बागान के गेट पर खड़े मीटिंग की गई। दलसिंहपाड़ा चाय बागान की गेट मीटिंग में तृणमूल अलीपुरद्वार जिला सभापति प्रकाश चीक बड़ाईक उपस्थित थे ।