Home » कुछ हटकर » चाय बागान से बरामद हुआ तेंदुए का शव, शरीर हैं पर चोट के निशान

चाय बागान से बरामद हुआ तेंदुए का शव, शरीर हैं पर चोट के निशान

जलपाईगुड़ी। शुक्रवार की सुबह जलपाईगुड़ी जिले के बनारहाट थाना अंतर्गत तोतापारा से ज्वालापारा जाने के रास्ते में स्थित एक चाय बागान से तेंदुए का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वनकर्मी और पुलिस मौके. . .

जलपाईगुड़ी। शुक्रवार की सुबह जलपाईगुड़ी जिले के बनारहाट थाना अंतर्गत तोतापारा से ज्वालापारा जाने के रास्ते में स्थित एक चाय बागान से तेंदुए का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही वनकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को बाहर निकाला। वन विभाग के अनुसार, नर तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान हैं। उस सड़क के आसपास तोतापारा और मुगलकाटा चाय बागान हैं। तेंदुआ चाय बागान से बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाटागुड़ी नेचर ऑब्जर्वेटरी में भेज दिया गया है। बिनागुड़ी वन्यजीव शाखा के रेंजर शुभाशीष रॉय ने कहा, “तेंदुए की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा।”

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन