Home » पश्चिम बंगाल » चाय मजदूरों की मांगों को लेकर भाजपा के बीटीडब्ल्यूयू ने की गेट मीटिंग

चाय मजदूरों की मांगों को लेकर भाजपा के बीटीडब्ल्यूयू ने की गेट मीटिंग

अलीपुरद्वार। भाजपा के चाय बागान संगठन बीटीडब्ल्यूयू की ओर से शुक्रवार को अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न चाय बागानों के सामने गेट मीटिंग की गयी। संगठन के सदस्यों ने चाय बागान श्रमिकों को न्यूनतम वेतन भुगतान, भूमि पट्टे, सेवानिवृत्ति की आयु. . .

अलीपुरद्वार।  भाजपा के चाय बागान संगठन बीटीडब्ल्यूयू की ओर से शुक्रवार को अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न चाय बागानों के सामने गेट मीटिंग की गयी। संगठन के सदस्यों ने चाय बागान श्रमिकों को न्यूनतम वेतन भुगतान, भूमि पट्टे, सेवानिवृत्ति की आयु 56 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की मांग को लेकर गेट मीटिंग की।
भाजपा के चाय बागान मजदूर संगठन भारतीय टी वर्कर्स यूनियन की ओर से शुक्रवार की सुबह की इस गेट मीटिंग  में काफी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया। अलीपुरद्वार जिले के वर्णाबाड़ी, संताली, दलसिंहपारा, तशती, भाटखावा सहित विभिन्न चाय बागानों के श्रमिकों ने सहीं अन्य बागानों के श्रमिकों ने हिस्सा लिया। बीटीडब्ल्यूयू संगठन के सदस्यों ने कहा कि अगर मजदूरों की मांग पूरी नहीं होती है, तो जोरदार आंदोलन करेंगे।