Home » दुनिया » चीन ने किया कॉविड वैक्सिनेशन में नया रिकॉर्ड बनाने का दावा

चीन ने किया कॉविड वैक्सिनेशन में नया रिकॉर्ड बनाने का दावा

कॉविड वैक्सिनेशन में चीन नया रिकॉर्ड बनाने का दावा कर रही है। चीन की सरकारी न्यूज मीडिया शिन्हुआ ने आपने ट्विटर हैंडल में पोस्ट साल कर यह दावा किया है की चीन ने आपने 100 करोड़ लोगो को कॉविड की. . .

कॉविड वैक्सिनेशन में चीन नया रिकॉर्ड बनाने का दावा कर रही है। चीन की सरकारी न्यूज मीडिया शिन्हुआ ने आपने ट्विटर हैंडल में पोस्ट साल कर यह दावा किया है की चीन ने आपने 100 करोड़ लोगो को कॉविड की दोनो डोज लगा दी गई हैं। यानी चीन ने 200 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज नागरिकों को लगाई जा चुकी हैं। चीन ने यह दावा तब किया जब भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन देने का नया रिकॉर्ड बनाया है। चीन ने आधिकारिक आंकड़े जारी करते हुए रविवार को बताया है कि उसने 1.06 अरब लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन कर दिया है। चीन 224 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगा चुका है।

 

 

 

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन इस स्त्रोत का पाठ करने से होगी तरक्की लोबिया की दाल खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां घनी आइब्रो के लिए आजमाएं ये इफेक्टिव उपाय रोजाना चिलगोजे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे थायरॉइड से जुड़े इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी