जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष युथिका रॉय बसुनिया तृणमूल उम्मीदवार से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा में शामिल हो गईं है। वह जलपाईगुड़ी नगर पालिका के 11नंबर वार्ड के पार्षद रह चुकी हैं। हालांकि तृणमूल ने उन्हें पिछले दो नगर पालिका चुनावों में टिकट नहीं दिया। युथिका रॉय बसुनिया ने इसी कारण तृणमूल पार्टी छोड़ने का फैसला किया। वह मंगलवार को भाजपा जिला पार्टी कार्यालय आयी और आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गयी।
आज मंगलवार को उन्हें बीजेपी ने 11 नंबर वार्ड के लिए प्रत्याशी बनाया। जलपाईगुड़ी जिले के मूल तृणमूल नेताओं में से एक युथिका रॉय बसुनिया के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बाद राजनीतिक अफवाहें फैलने लगी। युथिका रॉय बसुनिया ने कहा कि “जब उन्होंने तृणमूल में शामिल होकर काम करना शुरू किया तो तृणमूल सरकारी पार्टी नहीं थी। लेकिन अब टीम में उनकी अहमियत कम हो गई है| इसलिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया हैं।
Comments are closed.