सिलीगुड़ी । एनजेपी थाने की पुलिस ने चुनाव पूर्व हथियार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हालांकि जांच के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन न हो, इसलिए पुलिस ने कुछ तथ्यों को उजागर नहीं किया।
मगर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त जानकारी के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने जाबराभीटा इलाके में अभियान चला कर देसी हथियार के साथ बाबुन सूत्रधर नामक एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले थानों में दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने की अदालत में अपील करेगी, ताकि यह पता लगा से कि चुनाव के पहले आरोपी किस उद्देश्य से हथियार अपने पास रखा था।
Comments are closed.