Home » पश्चिम बंगाल » चोपड़ा में आग से एक घर जलकर राख, नगदी समेत लाखों का नुकसान, पीड़ित परिवार ने जानबूझकर आग लगाने की जताई आशंका

चोपड़ा में आग से एक घर जलकर राख, नगदी समेत लाखों का नुकसान, पीड़ित परिवार ने जानबूझकर आग लगाने की जताई आशंका

उत्तर दिनाजपुर। चोपड़ा प्रखंड के दासपाड़ा क्षेत्र के पितरमगछ इलाके में एक घर जलकर राख हो गया। ज्ञात हुआ है कि कल रात 12 से 12:30 बजे के बीच पितरमगछ इलाके में सहारा बानू नाम की एक महिला के घर. . .

उत्तर दिनाजपुर। चोपड़ा प्रखंड के दासपाड़ा क्षेत्र के पितरमगछ इलाके में एक घर जलकर राख हो गया। ज्ञात हुआ है कि कल रात 12 से 12:30 बजे के बीच पितरमगछ इलाके में सहारा बानू नाम की एक महिला के घर में आग लग गई। घर, फर्नीचर और नकदी जलकर राख हो गया। प्रभावित परिवार के अनुसार किसी ने जानबूझकर आग लगाई है।
घटना की निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची । चोपड़ा पुलिस प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि वास्तव में किसी ने आग लगाई या कोई अन्य कारण है। पंचायत सदस्य द्वारा पहले ही राहत सामग्री की व्यवस्था की जा चुकी है, चोपड़ा थाने की पुलिस ने घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी सूखे और फटे होंठों को कैसे ठीक करें? विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां