सिलीगुड़ी। चोरी के आरोप में बिधाननगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं।शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बिधाननगर पुलिस ने सिलीगुड़ी महकमे के बिधाननगर प्रखंड में छापेमारी की। बाद में पुलिस ने चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए लोगों में महबूब आलम (26), मोहम्मद सज्जाद (22) और मोहम्मद रेशीउल (25) शामिल हैं। तीनों बिधाननगर के भुम बस्ती इलाके के रहने वाले हैं। बिधाननगर थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के पास से कई चोरी की सामग्रियां बरामद हुई हैं। शनिवार को गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया।
Post Views: 2