Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

छात्रों के मानसिक विकास के लिया कार्यशाला आयोजित, विद्यालयों की मदद के लिए आगे आये “शिक्षा रत्न” अमिताभ घोष

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी । कोरोना काल में लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण छात्रों का मानसिक विकास बाधित हुआ है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी बरदाकांत  विद्यापीठ के प्राथमिक विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्राणतोष माइती, स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका नमिता रॉय समेत अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यशाला में विद्यालय की चौथी कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में “शिक्षा रत्न” से सम्मानित शिक्षक अमिताभ घोष ने अपने पुरस्कार की राशि को स्कूल के विकास परियोजना के लिए डोनेट करने का एलान किया। इस बारे में उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार सभी शिक्षक समाज के लिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षा प्रदान कर उन्होंने यह  पुरस्कार प्राप्त किया है। इसलिए उन्हें लगता है कि यह बहुत अच्छा होगा यदि यह पैसा छात्रों के विकास परियोजना पर खर्च हो । उन्होंने अपने पूर्व विद्यालय नक्सलबाड़ी के बाटलाबाड़ी प्राथमिक विद्यालय को अपने पुरस्कार से  25 हजार रुपये और वर्तमान विद्यालय बरदाकांता प्राथमिक विद्यालय को  25 हजार रुपये डोनेशन देने का निर्णय लिया है। ये  चेक उन्होंने  डीआई को सौंप दिया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.