Home » पश्चिम बंगाल » जंगली पशुओं व इंसानों के बीच संघर्ष की रोकथाम के लिए वनविभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

जंगली पशुओं व इंसानों के बीच संघर्ष की रोकथाम के लिए वनविभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

सिलीगुड़ी। जंगली पशुओं व इंसानों के बीच संघर्ष की रोकथाम के लिए एशियन हाइवे पर वनविभाग ने एक जागरूकता अभियान चलाया। इसमे बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस ने सहयोग करते हुए गाडी चालको को स्पीड लिमिट 40 किलोमीटर से कम रखने की. . .

सिलीगुड़ी। जंगली पशुओं व इंसानों के बीच संघर्ष की रोकथाम के लिए एशियन हाइवे पर वनविभाग ने एक जागरूकता अभियान चलाया। इसमे बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस ने सहयोग करते हुए गाडी चालको को स्पीड लिमिट 40 किलोमीटर से कम रखने की अपील की गई।
कार्यक्रम में बागडोगरा के रेंजर सोनम भुटीया, जम्बो ट्रप्स के सदस्य ऋकज्योती राय व अन्य उपस्थित थे। सोनम भुटीया ने बताया कि सड़कों पर हाथियों के साथ इंसानों के टकराव को कम करने के लिए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।