कूचबिहार। कूचबिहार के लोगों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की गई। मंगलवार सुबह खलासी पट्टी के शिव मंदिर में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पूजा की। सभी ने पूजा-पाठ, स्तुति, अर्चना करते हुए भगवान से कोरोना वायरस से मुक्ति मिले इसके लिए भी प्रार्थना की। सभी का मानना है कि देवताओं के बदौलत ही विश्वव्यापी इस महामारी से निजात पाया जा सकता हैं। सभी सदस्यों ने इसमें अपना पूर्ण सहयोग दिया। सभी ने यही कामना की कि पूरे विश्व में सुख शांति और समृद्धि वापस लौट आए।
				 Post Views: 0
			
				 
				 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								