मालदा। राजस्व न देकर अवैध पार्किंग से मिट्टी पाटने की सूचना पाकर मालदा प्रशासन की ओर से अभियान चलाया। साथ ही ज़मीन माफियाओं को रोकने के लिए टास्क फोर्स और पुलिस कर्मियों को साथ लेकर मामले की जांच में बीएल आर और बीडीओ जुट गए हैं। प्रशासन की तत्परता से इलाके के लोग काफी खुश हैं और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद जताया है।
जानकारों के मुताबिक, हरिश्चंद्र पुर एकनम्बर ब्लॉक के बीडीओ अनिर्बान बसु, हरिश्चंद्रपुर एक नम्बर के बीएलआरओ फकरुद्दीन अहमद के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसने हरिश्चंद्र पुर थाने की पुलिस को साथ लेकर अभियान चलाया। इस दौरान मिट्टी भरने में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है।
स्थानीय निवासी तथाविशिष्ठ समाजसेवी चन्दरनाथ राय ने बताया कि काफी दिनों से जिस समस्या का समाधान नहीं हो सका था, उसकी खबर के प्रकाशित होने पर प्रशासन सक्रिय हो गया और अवैध मिट्टी के माफिय के खिलाफ एक्शन लिया।
हरिश्चंद्र पुर अंचल तृणमूल कमिटी के चेयरमैन संजीव गुप्ता ने बताया कि इलाके में जमीन माफियाओं का आतंक व्याप्त था। हालांकि प्रशासन के मामले में जुट जाने वाले से लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया है।
Comments are closed.