Home » देश » जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सिपाही को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सिपाही को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शाहिद हुए सिपाही कर्मवीर सिंह को अंतिम विदाई देने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम उनके जैसा. . .

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शाहिद हुए सिपाही कर्मवीर सिंह को अंतिम विदाई देने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम उनके जैसा पुत्र पाकर धन्य हैं। वह अपने जन्मदिन के दिन दो आतंकवादियों को मारकर शहीद हुए थे।

प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि भेंट की जाएगी। साथ ही उनके भाई को शासकीय सेवा में रखा जाएगा। सीएम शिवराज ने एलान किया कि गांव में करमवीर सिंह की एक मूर्ति भी लगवाई जाएगी। और शासकीय संस्थाएं भी उनके नाम पर होंगी।

Web Stories
 
विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए? ऑनलाइन जूते खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान? आजमाएं ये नेचुरल नुस्खे भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू