Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ : 72 घंटे में चौथा एनकाउंटर, 3 दिन में 4 आतंकी ढेर

- Sponsored -

- Sponsored -


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। पिछले 72 घंटों में आतंकियों के साथ सेना का यह चौथा एनकाउंटर हुआ है। गुरुवार शाम को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ था।
गुरुवार सुबह बारामूला के वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में सेना ने लश्कर के दो आतंकियों को ढेर किया था। वहीं, बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक जॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर हुए थे। यानी 3 दिनों में कुल 4 आतंकियों को मारा जा चुका है।
गुरुवार शाम अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में 1 जवान घायल
अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने गुरुवार शाम को सुरक्षा बलों पर फायरिंग की थी। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी को हलकी चोट आई थी, जिसे हॉस्पिटल भेजा गया था। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली थी। ग्रुप ने एक पोस्ट में कहा है- सीनियर अधिकारी समेत कई जवान हमले में घायल हुए हैं। कश्मीर टाइगर्स ऐसे ही और हमलों की प्लानिंग कर रहा है।
गुरुवार सुबह बारामूला में मारे गए थे दो आतंकवादी
गुरुवार सुबह बारामूला के वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में सुरक्षा बलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को ढेर दिया था। उन्हें इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी वहीं, मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया था कि पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। इसमें 29RR, सेंट्रल रिजर्व पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल थी। आतंकियों के पास से 1 AK-47, 1 पिस्टल और गोला बारूद बरामद किया गया था।
बुधवार को भी दो आतंकी मारे गए थे
इससे पहले, बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। इस ऑपरेशन में भी दो आतंकवादियों को ढेर किया गया था। आतंकियों ने नियंत्रण रेखा के पास से घुसपैठ की कोशिश की थी।
पुंछ अटैक में 5 जवान शहीद हुए थे
दो हफ्ते पहले ही आतंकवादियों ने पुंछ में सेना के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली थी। उसने इसके बाद फिर से हमला करने की धमकी भी दी थी। PAFF जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित संगठन है। अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद PAFF जैश के प्रॉक्सी आउटफिट के तौर पर उभरा था।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.