Home » पश्चिम बंगाल » जयंती टी गार्डन में दो बस सेवाओं की शुरुआत, एनबीएसटीसी के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय किया शुभारंभ

जयंती टी गार्डन में दो बस सेवाओं की शुरुआत, एनबीएसटीसी के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय किया शुभारंभ

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के दुर्गम क्षेत्र जयंती चा बागान से 2 सरकारी बस सेवा शुरू की गयी है। उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम द्वारा सोमवार को 2 सरकारी बस सेवा शुरू की गयी है। एक बस जयंती चाय बागान अलीपुरद्वार. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के दुर्गम क्षेत्र जयंती चा बागान से 2 सरकारी बस सेवा शुरू की गयी है। उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम द्वारा सोमवार को 2 सरकारी बस सेवा शुरू की गयी है। एक बस जयंती चाय बागान अलीपुरद्वार होते हुए मालबाजार सिलीगुड़ी पहुंचेगी और फिर अलीपुरद्वार होते हुए सिलीगुड़ी से जयंती चाय बागान के लिए रवाना होगी। तो दूसरी जयंती चाय बागान के ऊपर हातीपोता से अलीपुरद्वार और फिर अलीपुरद्वार से हातीपोता होते हुए जयंती तक पहुंचेगी।
एनबीएसटीसी के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय ने सोमवार को जयंती टी गार्डन में आधिकारिक तौर पर इन 2 बस सेवाओं का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष शीला दास सरकार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Web Stories
 
सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब