जयगांव वन्यजीवों के अंगों की तस्करी का बना हुआ है स्वर्ग , तेंदुए की खाल और भालू के पित्त के साथ एक गिरफ्तार
अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के जयगांव थाना की पुलिस व हैमिल्टनगंज रेंज के वन कर्मियों ने भूटान सीमा से तेंदुए की खाल और भालू के पित्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है| जयगांव थाने के सूत्रों के अनुसार उत्तर चौबीस परगना जिले के जय विजय राय नाम का एक व्यक्ति बैग में तेंदुआ की खाल और भालू का पित्त लेकर आया था। यह व्यक्ति उत्तर चौबीस परगना के हाबरा काशीपुर का रहने वाला है। रविवार की शाम को वह हासीमारा पहुंचा या वह पहले से ही इस क्षेत्र में था। यह पुलिस द्वारा स्पष्ट नहीं किया जा सका।
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस और वन विभाग ने अभियान चलाकर एशियन हाईवे से भूटान जाने वाले रास्ते में तेंदुए की खाल से भरे बैग के साथ इंतजार व्यक्ति को देखा। पूछताछ के दौरान वह पुलिस से बेतुकी बातें करने लगा। इस दौरान वनकर्मियों द्वारा उसकी तलाशी लेने के बाद उसके बैग से तेंदुए की खाल सहित भालू का पित्त बरामद हुआ। वन विभाग के अनुसार, इसका वजन 186 ग्राम है और भालू के पित्ताशय के चार अलग-अलग आकार पाए गए है। इनका वजन क्रमशः 76 ग्राम, 31 ग्राम, 25 ग्राम और 15 ग्राम है। साथ ही कैटरपिलर के शरीर का पांच सौ तीस ग्राम बालों वाले अंग बरामद हुए है। इस घटना के बाद पुलिस और वन कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया।
बताते चले जयगांव क्षेत्र हमेशा से वन्यजीव के अंगों और खाल की तस्करी के लिए एक स्वर्ग बना हुआ है। तस्कर जयगांव क्षेत्र के माध्यम से भूटान में वन्यजीवों के अंगों और खाल की तस्करी करने की योजना बनाते हैं। हालांकि इस गतिविधि को बीच में ही रोक दिया गया। पुलिस प्रशासन और वन विभाग इस बात को लेकर चिंतिति है कि तस्करी फिर से शुरू हो गई है।
Comments are closed.