मालदा। गाजोल रेलवे स्टेशन तक जाने वाली एकमात्र सड़क के जर्जर स्थिति में होने के कारण आम लोगों को काफी नाराजगी देखी जा रही है , क्योंकि लंबे समय से जर्जर सड़क होने के कारण रेल यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को भी आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गाजोल प्रखंड के तुलसीडांगा रेलवे स्टेशन के परिसर के एक स्थानीय निवासी सुनील सरकार ने कहा कि इलाके से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति की सूचना रेलवे अधिकारियों और गाजोल पंचायत प्रशासन को काफी पहले ही दी गयी है। लेकिन कोई लाभ नही हुआ हैं। गाज़ोल रेलवे स्टेशन का रास्ता कई सालों से बेहाल अवस्था मे हैं। साथ ही कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण रास्ता जलमग्न हो गया हैं। इस बारे मे प्रशासन को खुद आकर देखा चाहिए कि लोगों को कितनी परेशानी होती हैं।
दूसरी ओर इस बारे मे गाजोल रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक सड़क की निगरानी की जिम्मेदारी रेलवे की नहीं है। इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। गाज़ोल के बीडीओ उष्णता मुक्तन ने कहा, ”मैंने जर्जर सड़कों की शिकायत सुनी है।” मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.