मालदा। स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक स्वच्छता बहुत जरूरी है। शरीर के हर हिस्से की सफाई के साथ-साथ साफ पानी का इस्तेमाल सभी को करना चाहिए। इसलिए लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करने की जरूरत है। बुधवार को जर्मनी के एक संगठन की पहल पर पुराने मालदा प्रखंड के सम्मेलन कक्ष में कार्यक्रम ”वाश माई आई” के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दिन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आईसीडीएस कार्यकर्ताओं, विभिन्न विभागों की महिला कार्यकर्ताओं, शिक्षा मित्रों के साथ यह जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। ये महिला कार्यकर्ता बंगाल के गांवों में घर-घर जाकर लोगों को उचित शौचालय का उपयोग करने, खेतों में शौच न करने, शौचालय के बाद साफ पानी से हाथ-पैर धोने, आवश्यकतानुसार स्वच्छ पानी से आंखें धोने, स्वच्छता बनाए रखने और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर एक जर्मन स्वास्थ्य जागरूक संगठन की दो महिला प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में भाग लिया। उनके साथ उस संगठन के जिला समन्वयक मनोज कुमार दास भी थे।
पुराने मालदा की छह ग्राम पंचायतों के कई प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए। जिला समन्वयक मनोज कुमार दास ने बताया कि आज भी लोग कई जगहों पर शौच के लिए खेतों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हमें शौचालय बनवाना चाहिए। स्वच्छ जल का प्रयोग करना चाहिए। सभी की आंखों को दिन में कम से कम एक बार साफ पानी से धोना चाहिए। यह याद रखना चाहिए कि अगर शरीर के हर अंग को साफ रखा जाए तो आम आदमी को कोई बीमारी आसानी से नहीं लगेगी। इस संबंध में विभिन्न विभागों की महिला कर्मियों को इस दिन पदोन्नति के लिए प्रशिक्षित किया गया है। भविष्य में वे घर-घर जाकर लोगों को इस बारे में जागरूक कर सकते हैं।
Comments are closed.