जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिला के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। स्वतंत्रता के 75 वें साल के मौके पर रेल मंत्रालय ने जलपाईगुड़ी जिला के लोगों को एक बड़ा उपहार दिया है। न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह जाने वाली दार्जिलिंग मेल अब हल्दीबाड़ी से छूटेगी।
हल्दीबाड़ी के बाद जलपाईगुड़ी में दार्जिलिंग मेल का स्टॉपेज होगा और उसके बाद दार्जिलिंग मेल अपने तय समय पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सियालदह के लिए छूटेगी। काफी दिनों से जलपाईगुड़ी के लोगों की मांग थी कि दार्जिलिंग मेल को हल्दीबारी से छोड़ा जाए।
जलपाईगुड़ी के सांसद डॉक्टर जयंत राय ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने उत्तर पूर्व रेलवे के एक चिट्ठी को भी पोस्ट किया है, जिसमें दार्जिलिंग मेल को अब हल्दीबारी से चालू करने की बात की गई है। जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय काफी समय से इस कोशिश में जुटे हुए थे। आखिरकार रेल मंत्रालय के अनुमोदन के बाद उत्तर पूर्व रेलवे ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है।