जलपाईगुड़ी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जलपाईगुड़ी जिले में मंगलवार दोपहर बाद आसमान में अचानक काले बादल छा गए। इसके बाद आंधी तूफान व बारिश शुरू हो गई। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड क्षेत्र समेत कई इलाकों में पेड़ गिरने और बिजली के तार टूटने की खबरें आ रही हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि आंधी में दुकानों के बोर्ड टूट गये। जलपाईगुड़ी, धूपगुड़ी, मयनागुड़ी, राजगंज सहित विस्तीर्ण इलाके में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी। आंधी से काफी नुकसान हुआ है।
Comments are closed.