जलपाईगुड़ी। सीपीएम ने जलपाईगुड़ी नगरपालिका पर लोगों को उचित नागरिक परिसेवा उपलब्ध कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को नपा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सीपीएम ने जलपाईगुड़ी नगरपालिका के भ्रष्टाचार का अड्डा बनने का आरोप लगाया । इसके खिलाफ आज सीपीएम के नेता व कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका कार्यालय के सामने एकत्र हो कर विरोध प्रदर्शन किया। सीपीएम का आरोप है कि वर्तमान नगर निगम कार्यालय सत्ताधारी दल का पार्टी कार्यालय बन गया है। नगरपालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है। शहर के नागरिकों को उचित सेवा नहीं मिल रही है। इसके खिलाफ सीपीएम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
Comments are closed.