Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी मस्कलाई बाड़ी श्मशान घाट की बिजली की भट्टी टूटी, मृतकों का नहीं हो पा रहा है अंतिम संस्कार

जलपाईगुड़ी मस्कलाई बाड़ी श्मशान घाट की बिजली की भट्टी टूटी, मृतकों का नहीं हो पा रहा है अंतिम संस्कार

जलपाईगुड़ी। गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंचे मृतक व्यक्ति के परिजनों काफी समस्याओं से जुझना पड़ा। मृतक व्यक्ति के परिजनों की शिकायत है कि मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें ऊंचे दामों पर लकड़ी खरीदनी. . .

जलपाईगुड़ी। गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंचे मृतक व्यक्ति के परिजनों काफी समस्याओं से जुझना पड़ा। मृतक व्यक्ति के परिजनों की शिकायत है कि मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें ऊंचे दामों पर लकड़ी खरीदनी पड़ रही है। इसके अलावा मृतक के परिजनों को काफी देर से शव लेकर इंतजार करना पड़ रहा हैं।
वर्तमान में श्मशान घाट में जलपाईगुड़ी नगर पालिका द्वारा संचालित दो विद्युत भट्टियां हैं। लेकिन दोनों टूटे होने से श्मशान घाट में शव लेकर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
दरअसल नगर पालिका की ओर से नोटिस चिपकाकर हिंदू श्मशान घाट को सूचित किया गया है कि पिछले 3 मई से 9 मई तक आपातकालीन मरम्मत के लिए बिजली की भट्टी में बंद रखा जाएगा।
जलपाईगुड़ी नगरपालिका उपाध्यक्ष पापिया पाल ने फोन पर बताया कि भट्टी खराब हो गई है और काम चल रहा है। बहुत जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन ईंधन के मसले पर भी गौर किया जा रहा है कि समस्या का समाधान कैसे किया जाए।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान