Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में गृहिणी की रहस्यमय मौत, पति गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच शुरू

जलपाईगुड़ी में गृहिणी की रहस्यमय मौत, पति गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच शुरू

जलपाईगुड़ी। शादी के एक साल बाद ससुराल से एक गृहिणी का फंदे से लटका शव बरामद किया गया। घटना मयनागुड़ी प्रखंड के हेलापकड़ी से सटे डांगापारा इलाके में मंगलवार दोपहर को हुई। गृहिणी की पहचान 18 साल की पारुल रॉय. . .

जलपाईगुड़ी। शादी के एक साल बाद ससुराल से एक गृहिणी का फंदे से लटका शव बरामद किया गया। घटना मयनागुड़ी प्रखंड के हेलापकड़ी से सटे डांगापारा इलाके में मंगलवार दोपहर को हुई। गृहिणी की पहचान 18 साल की पारुल रॉय के तौर पर हुई है। गृहिणी के पिता के घरवालों ने ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतका पारुल राय के पति रतन राय को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पति को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया।
भोटपट्टी की बेटी पारुल रॉय ने एक साल पहले रतन रॉय के साथ प्रेम विवाह किया था। पति पेशे से दिहाड़ी मजदूर है। पिछले चार-पांच महीने से घर पर उसकी सास और ननद रह रहे हैं। आरोप है कि सास ननद व पति पारुल को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मंगलवार को गृहिणी की रहस्यमय मौत के बाद जब पुलिस शव लेने गई तो ग्रामीणों ने पारुल पर किए गए अत्याचार के बारे में बताया। मृतका के पिता उपेन रॉय ने कहा, “मेरी बेटी को उसके पति, उसकी मां और बहन ने प्रताड़ित किया। मेरी बेटी इसे सहन नहीं कर पाई। हमने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हम चाहते हैं कि अपराधी कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।” पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी भेज दिया गया है।