Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में तापमान गिरकर पहुंचा आठ डिग्री, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

जलपाईगुड़ी में तापमान गिरकर पहुंचा आठ डिग्री, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

जलपाईगुड़ी। पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव के दौर के बीच शुक्रवार सुबह भी जलपाईगुड़ी में कोहरा छाया रहा। सुबह से जारी सर्द हवाओं के बीच दोपहर बाद कुछ पल के लिए हल्की धूप निकली। दरअसल 21 जनवरी से. . .

जलपाईगुड़ी। पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव के दौर के बीच शुक्रवार सुबह भी जलपाईगुड़ी में कोहरा छाया रहा। सुबह से जारी सर्द हवाओं के बीच दोपहर बाद कुछ पल के लिए हल्की धूप निकली।
दरअसल 21 जनवरी से 31 जनवरी तक राज्य में शीत लहर के कारण तापमान गिरने की मौसम विभाग ने सूचना जारी की थी और इसी के अनुसार, तापमान काफ़ी गिर गया है और शुक्रवार से इसका प्रभाव देखा जा रहा है। जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को जलपाईगुड़ी में प्रदूषण नियंत्रण पर्षद का तापमान डिजिटल बोर्ड पर के अनुसार सुबह 6.35 बजे तापमान आठ डिग्री था। साथ ही सर्द हवाएं भी चल रही है और ठंड से बचने के लिए रास्ते के किनारे लोगों को अलाव तापते देखा जा रहा है। साथ ही चाय की दुकानों में भी लोगों का जमघट देखा गया।