Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में बालू की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त  

जलपाईगुड़ी में बालू की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त  

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में अवैध रूप से नदी से बालू की तस्करी जारी है। जलपाईगुड़ी शहर से सटे पांडापाड़ा चेक पोस्ट के जलपाईगुड़ी, हल्दीबाड़ी-सिलीगुड़ी सड़क पर सुबह के समय बालू लदे ट्रैक्टर की आवाजाही देखी जा सकती है। इधर मीडिया में. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में अवैध रूप से नदी से बालू की तस्करी जारी है। जलपाईगुड़ी शहर से सटे पांडापाड़ा चेक पोस्ट के जलपाईगुड़ी, हल्दीबाड़ी-सिलीगुड़ी सड़क पर सुबह के समय बालू लदे ट्रैक्टर की आवाजाही देखी जा सकती है।
इधर मीडिया में इस बारे में खबर आते ही पुलिस सक्रिय होकर इसके खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है। इस बीच बालू की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है जलपाईगुड़ी में ऐसे ही अवैध बालू खनन धड्ड्ले से चल रहा है। पुलिस और बीएलआरओ समेत कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ असाधु प्रवृति के लोग बालू की तस्करी में लगे हैं। शहर की पंगा नदी से धड्ड्ले से बालू की तस्करी जारी है।
मीडिया में इस खबर के सार्वजनिक होते ही बीएलआरओ कार्यालय के राजस्व अधिकारी सुरजीत बराऊ के नेतृत्व में बीएलआरओ कार्यालय के कर्मचारी जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक की खारिया ग्राम पंचायत अंतर्गत तरुल पारा शोभाबारी क्षेत्र में नदी किनारे पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारी के आने की भनक लगते ही बालू तस्कर वहां से भाग खड़े हुए। दूसरी ओर इस अवैध बालू तस्करी को लेकर क्षेत्रवासियों ने रोष जताया है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम