जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में एक महिला पर दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा है, क्योंकि लोन की किस्त जमा करने के लिए रखे उसके पैसों को चोरों ने उड़ा लिया है। जलपाईगुड़ी के कामारपाड़ा की रहने वाली पीड़िता का नाम आलिमा खातून है। उनकी एक छोटी सी पान की दुकान है और इसी से उनका परिवार चलता है। महिला ने बहुत कष्ट से लोन की किस्त जमा करने के लिए पैसे जमा किए थे और वह चोरी हो गए।
घटना गुरुवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार, दुकान से दो टोटो चार्जर और 2500 रुपयों की चोरी हुई है। लोगों ने बताया कि कामारपाड़ा नशेड़ियों के अड्डा बन गया है। कुछ नशेड़ियों का यह काम हो सकता है। चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस से भी लोग नाराज दिख रहे है।
Comments are closed.