जलपाईगुड़ी।यात्रियों से लदी चलती बस का पहिया निकलने से बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई । जलपाईगुड़ी जिले के तालमा इलाके में यह भीषण बस हादसा हुआ। सिलीगुड़ी से कूचबिहार यात्रियों को ले जा रही एक बस का पहिया नकला व बस गड्ढे में पलट गई। घटना में कई यात्री घायल हो गए। घायलों का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज चल रहा है। जलपाईगुड़ी पुलिस डीएसपी समीर पाल ने घटनास्थल की जांच की।
Comments are closed.