Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में यात्रियों से लदी चलती बस का पहिया निकला, गड्ढे में पलटने से कई यात्री घायल

जलपाईगुड़ी में यात्रियों से लदी चलती बस का पहिया निकला, गड्ढे में पलटने से कई यात्री घायल

जलपाईगुड़ी।यात्रियों से लदी चलती बस का पहिया निकलने से बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई । जलपाईगुड़ी जिले के तालमा इलाके में यह भीषण बस हादसा हुआ। सिलीगुड़ी से कूचबिहार यात्रियों को ले जा रही एक बस का पहिया. . .

जलपाईगुड़ी।यात्रियों से लदी चलती बस का पहिया निकलने से बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई । जलपाईगुड़ी जिले के तालमा इलाके में यह भीषण बस हादसा हुआ। सिलीगुड़ी से कूचबिहार यात्रियों को ले जा रही एक बस का पहिया नकला व बस गड्ढे में पलट गई। घटना में कई यात्री घायल हो गए। घायलों का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज चल रहा है। जलपाईगुड़ी पुलिस डीएसपी समीर पाल ने घटनास्थल की जांच की।