जलपाईगुड़ी। मानसिक अवसाद के कारण एक मिठाई कारीगर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से मैनागुड़ी में हड़कंप मच गया। घटना मैनागुड़ी ब्लॉक के खगड़ाबाड़ी 1 ग्राम पंचायत के हटात कॉलोनी इलाके में घटी. मालूम हो कि मृतक मिठाई निर्माता का नाम योगेश्वर रॉय प्रमाणिक (52) है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेज दिया है.
मालूम हो कि योगेश्वर रॉय पेशे से मिठाई निर्माता थे. वह लंबे समय से घर पर बीमार थे। उनका इलाज घर पर ही चल रहा था . बुधवार सुबह उबकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई.
Post Views: 0