Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी शहर का एक बड़ा हिस्सा रहा बंद, वाहनों की आवाजाही भी रही कम

जलपाईगुड़ी शहर का एक बड़ा हिस्सा रहा बंद, वाहनों की आवाजाही भी रही कम

जलपाईगुड़ी। कोरोना संक्रमण पर‌ लगाम‌ लगाने के ‌लिए जलपाईगुड़ी का एक बड़ा हिस्सा सोमवार को‌ बन्द‌ रहा। जलपाईगुड़ी शहर के तीन नम्बर रेल गुमटी से लेकर कदमतला मोड़, डीबीसी मोड़ और थाना मोड़ तक के सभी बाजार बन्द‌ रहे। जलपाईगुड़ी. . .

जलपाईगुड़ी। कोरोना संक्रमण पर‌ लगाम‌ लगाने के ‌लिए जलपाईगुड़ी का एक बड़ा हिस्सा सोमवार को‌ बन्द‌ रहा। जलपाईगुड़ी शहर के तीन नम्बर रेल गुमटी से लेकर कदमतला मोड़, डीबीसी मोड़ और थाना मोड़ तक के सभी बाजार बन्द‌ रहे।
जलपाईगुड़ी प्रशासन के निर्देश पर अब तक कुल आठ बार बंद किया जा चुका है। सोमवार को बन्द रहने के कारण जलपाईगुड़ी शहर का हृदय स्थल कदमतला और डीवीसी रोड इलाका सुनसान रहा। इस दौरान वाहनों की भी कम आवाजाही दिखी।
संक्रमण को‌ रोकने के लिए प्रशासन के 20 जनवरी से 31 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश के अनुसार ही सोमवार को बन्द रखा गया। पिछले 11 दिनों से एक-एक कर बाज़ारों को बन्द रखने के कारण इलाके में संक्रमण कम होने बात नगरपालिका के अधिकारियों ने कही है।