जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी पुलिस की ओर से रक्त के संकट को दूर करने के लिए आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन शनिवार को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना, सदर यातायात पुलिस, महिला थाना समेत साइबर सेल द्वारा किया गया था। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक संदीप सेन ने बताया कि “जिले में रक्त संकट के समाधान के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जलपाईगुड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष पापिया पाल और उपाध्यक्ष सैकत चटर्जी संग अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Post Views: 2