जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी नगर पालिका के वार्ड 12 के निवासियों ने चोरी व स्नैचिंग समेत नशीली दवाओं पर लगाम लगाने के लिए जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत है कि “वार्ड में जगह-जगह अवैध दवाएं मिल रही हैं। नतीजा यह है कि क्षेत्र के युवाओं से लेकर आम लोग नशे के आदी हो रहे हैं। क्षेत्र में चोरी सहित विभिन्न असामाजिक गतिविधियों में भी वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में वार्ड में शांतिपूर्ण तरीके से रहना मुश्किल होता जा रहा है। इन परिस्थितियों से निजात पाने के लिए कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। ”
आज थाने में तृणमूल कांग्रेस पार्षद समेत काफी संख्या में लोग थाने पहुंचें और अपनी बातों को पुलिस के समक्ष रखा। उनकी बातों को सुनने के बाद पुलिस ने कड़ी करवाई का आश्वासन दिया है।
Comments are closed.