Home » पश्चिम बंगाल » जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करते समय तोर्षा नदी में डूबी एक गृहिणी, तलाश जारी

जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करते समय तोर्षा नदी में डूबी एक गृहिणी, तलाश जारी

अलीपुरद्वार । जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करते समय एक गृहिणी तोर्षा नदी में गिर गई। सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह से नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने गृहिणी की तलाश तोर्षा नदी में शुरू कर दी है। यह घटना कालचीनी प्रखंड के. . .

अलीपुरद्वार । जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करते समय एक गृहिणी तोर्षा नदी में गिर गई। सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह से नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने गृहिणी की तलाश तोर्षा नदी में शुरू कर दी है। यह घटना कालचीनी प्रखंड के दलसिंहपारा रणबहादुर झुग्गी बस्ती में घटित हुई है ।
सूत्रों के अनुसार रविवार की दोपहर सविता गुरुंग नाम की गृहिणी जलाऊ लकड़ी लेने तोर्षा नदी के पास गई थी। तोर्षा नदी में पानी बढ़ने से वह फिसल कर नदी में गिर गयी। शाम तक घर नहीं लौटने के बाद सविता गुरुंग की खोज में उसके परिवार वाले निकले। उसके घर में पति और बेटी हैं। संभावना जताई जा रही है कि महिला नदी में गिर गयी है और सिविल डिफेंस के जवान सुबह से तलाश कर रहे हैं।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान